छत्तीसगढ़ में 7 लौह अयस्क समेत 36 खदानों की होगी निलामी, राज्य को मिला 12,085 करोड़ का खनिज राजस्व

Share this

NV News:-   छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विभिन्न् खनिजों के 36 खदानों की नीलामी की तैयारी है। इसमें सात लौह अयस्क के खदानों की नीलामी इस माह के अंत तक हो जाएगा।

खदानों की नीलामी को लेकर नवा रायपुर स्थिति मंत्रालय में केंद्र व राज्य सरकार के अफसरों की बैठक हुई। इसमें अफसरों ने बताया कि प्रदेश में 12,085 करोड़ का खनिज राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि 7,800 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया था।

तैयारी को लेकर केंद्र व राज्य के अफसरों की हुई बैठक

बैठक में शामिल केंद्रीय खान मंत्रालय के अतिरिक्ति सचिव संजय लोहिया ने प्रदेश में राजस्व प्राप्ति पर प्रसन्न्ता व्यक्त की। उन्होंने राज्य की ओर से खदानों की नीलामी, खनिज पट्टा स्वीकृति और अन्य अनुषांगिक कार्यों के पूर्ण करने पर अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में खदानों की नीलामी की कार्ययोजना सहित विभिन्न् तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें प्रदेश खनिज साधन विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी व संचालक जेपी मौर्य सहित भारत सरकार के खान मंत्रालय और भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण राज्य इकाई के अधिकारी भी शामिल थे।

प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के चि-त 22 में से 16 खदानों की नीलामी की गई। बैठक में खान मंत्रालय के अधिकारियों ने राज्य में राष्ट्रीय खनिज अंवेषण ट्रस्ट (एनएमइटी) के अंतर्गत अधिक से अधिक खदानों का सर्वेक्षण करने के प्रस्ताव खान मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया। बैठक में संयुक्त सचिव पुष्पा साहू और अपर संचालक डी. महेश बाबू सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

You may have missed