crime news: दोस्त को शराब पिलाकर तालाब में डुबोया, आरोपी को उम्रकै की सजा

Share this

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दोस्त की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को अदालत ने कड़ी सजा सुनाई है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में आरोपी ने पहले अपने दोस्त को शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में उसके हाथ-पैर बांधकर नहर में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास और 7 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

 

घटना का विवरण

मामला 9 अक्टूबर 2024 का है, जब ग्राम सिर्री रोड स्थित बड़े नहर में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना चौकी बिरेझर पुलिस को मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में मृतक की पहचान किशोर साहू (22 वर्ष), निवासी ग्राम कंडेल के रूप में हुई।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल निरीक्षण में मृतक के दोनों हाथ पीछे से तथा दोनों पैर बंधे पाए गए, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विस्तृत विवेचना की गई।

 

जांच में हुआ खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक को आखिरी बार ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू (27 वर्ष) के साथ देखा गया था। हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि शराब पीने के बाद वह मृतक को नहर किनारे ले गया, जहां उसके हाथ-पैर बांधकर पानी में डुबोकर हत्या कर दी।

 

सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने मृतक का मोबाइल फोन, वाहन की नंबर प्लेट और अन्य सामग्री नहर में फेंक दी थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी सामग्री बरामद कर ली।

 

विशेष तथ्य

मृतक थाना अर्जुनी क्षेत्र का निवासी था

हत्या थाना कुरुद क्षेत्र में की गई

शव चौकी बिरेझर क्षेत्र से बरामद हुआ

प्रकरण में कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह नहीं था

 

इन सबके बावजूद धमतरी पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मजबूत केस तैयार किया।

 

कोर्ट का फैसला

अपर सत्र न्यायाधीश, द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय धमतरी ने आरोपी मुकेश साहू को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास, 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया।

 

पुलिस को मिला सम्मान

इस सफल विवेचना के लिए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने तत्कालीन चौकी प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत साहू को सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंक दर्ज करते हुए ₹500 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Share this

You may have missed