Police News: नए साल से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दर्जनों अधिकारियों का तबादला
Share this
जांजगीर-चाम्पा: नए साल से ठीक पहले कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस प्रशासन में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से जांजगीर-चाम्पा जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के निर्देश पर एक साथ 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।
इस तबादला सूची में 7 थाना प्रभारियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें जिले के अलग-अलग थानों और शाखाओं में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस विभाग
का मानना है कि इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी।

रायपुर में भी नए साल से पहले पुलिस विभाग बड़ा बदलाव
वहीं दूसरी ओर, प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी नए साल से पहले पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रायपुर एसएसपी द्वारा एक साथ 59 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
तबादले और नवीन पदस्थापना को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर कार्यालय द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न थानों और इकाइयों में पदस्थ
4 निरीक्षक, 18 उपनिरीक्षक (SI) और 37 सहायक उपनिरीक्षक (ASI) का तबादला किया गया है।
पुलिस विभाग के इस बड़े फेरबदल को प्रशासनिक मजबूती और बेहतर पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। नए साल से पहले किए गए इन तबादलों से दोनों जिलों में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

