Share this
NV News– नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इन दोनों रायपुर पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में है, इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें खमतराई रायपुर के रहने वाले एक शख्स अब्दुल शकुर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 12 किलो गांजा और 100 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1 लाख 21 हज़ार बताई जा रही है।
ऐसे मिली गांजा बिक्री की सूचना
पुलिस को बुधवार यानी 6 अप्रैल को सूचना मिली थी कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर भाठागांव स्थित बजरंग चौक के पास एक व्यक्ति गांजा बिक्री करने आने वाला है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी खमतराई श्री अश्वनी राठौर को आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर आरोपी को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया।
कपड़े और हुलिए से हुई आरोपी की पाचन
इसी दौरान एक व्यक्ति एक बोरी में कुछ सामान लेकर पहुंचा तथा व्यक्ति का हुलिया व कपड़ा मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति के हुलिये व कपड़े से मिलान हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने नाम अब्दुल शकुर निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया, कि आरोपी अब्दुल शकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1 लाख 21 हजार रूपये है जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 242/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा गांजा को कहां से लाया गया है, के संबंध में पूछताछ की जा रहीं है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं निर्देश
अपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।