Political News: भूपेश बघेल का बड़ा हमला: पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर चंदा और टोटकों को लेकर उठाए सवाल

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध कथावाचकों पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने दोनों संतों पर हर महीने छत्तीसगढ़ आकर चंदा लेने का आरोप लगाते हुए इसे “लूट” करार दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संतों का काम प्रवचन देना और समाज को सही दिशा दिखाना है, न कि चंदा इकट्ठा करना। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संतों को चंदा लेना बंद कर देना चाहिए और जितना प्रवचन करना है, केवल वही करें।

 

धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी

भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वास्तविक ज्ञान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान राम को लेकर भी पहले विवादित बयान दे चुके हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसे साधु-संत हैं जो धर्म और आध्यात्म को सच्चाई और गंभीरता से समझते हैं। ऐसे संतों से शास्त्रार्थ किया जाना चाहिए, न कि मंचों पर भ्रामक बातें फैलाने वालों से।

 

पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी साधा निशाना

भूपेश बघेल ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “एक लोटा जल से सभी समस्याओं का समाधान” जैसी बातों पर उन्हें भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के टोटके लोगों को भ्रमित करते हैं और टोटकों से वास्तविक समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। समाज को अंधविश्वास से बाहर निकलकर तर्क और ज्ञान के रास्ते पर चलना चाहिए।

Share this