Crime News: जेसीबी से दुकान तोड़ने, मारपीट और लूट का आरोप, सैकड़ों लोग थाने पहुँचे

Share this

जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत केरा रोड पर मारपीट, जबरन तोड़फोड़ और लूट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित रवि प्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि 28 दिसंबर 2025 को उनके घर और दुकान को जेसीबी मशीन से जबरन तोड़ा गया।

शिकायत के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई ईश्वरी केशरवानी, अनूप केशरवानी, हेमंत शर्मा, खगेंद्र केशरवानी सहित 25 से 30 अन्य लोगों द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए की गई। आरोप है कि इस दौरान दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उसे गंदी गालियां दी गईं और जाति-सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।

पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़कर अपने साथ ले गए। इसके साथ ही दुकान में रखे लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के कपड़े के 8 बंडल और 50 बोरी सीमेंट चोरी किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।

रवि प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में करीब 40 लाख रुपये की लागत से दुकान का निर्माण कराया था, जिसे इस घटना में पूरी तरह नुकसान पहुंचा है। घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोग आज शिवरीनारायण थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल शिवरीनारायण थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this