Fire News: सुबह-सुबह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, ज्वेलरी और स्टील की दुकानों में भारी नुकसान

Share this

कोरबा। कोरबा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसएस प्लाजा कॉम्प्लेक्स में आज सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुकानों से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग कई दुकानों में फैल चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले कॉम्प्लेक्स में संचालित पद्मिनी ज्वैलर्स और बालाजी स्टील दुकान में लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप लेती चली गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल तक इसकी लपटें पहुंच गईं। इस दौरान कई अन्य दुकानों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और दमकल कर्मी पिछले 4 घंटे से लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी, नगर निगम आयुक्त और महापौर संजू देवी राजपूत भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Share this