CG Postar News: सोशल मीडिया पोस्ट से मचा सियासी भूचाल, विधायक ने थाने पहुंचकर FIR की मांग की
Share this
रायपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो और पोस्ट को लेकर प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। इस मामले को गंभीर बताते हुए भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए FIR दर्ज करने की मांग की।
विधायक पुरंदर मिश्रा का आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए भाजपा संगठन, सरकार और वरिष्ठ नेताओं की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह केवल व्यक्तिगत आरोपों का मामला नहीं है, बल्कि राजनीतिक दल और लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख पर सीधा हमला है।
किस पर है आरोप
शिकायत के मुताबिक, असलम मिर्जा नामक व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो और पोस्ट वायरल की गई है, जिसमें करोड़ों रुपये के कथित लेन-देन का आरोप लगाया गया है। विधायक का कहना है कि यह सामग्री बिना किसी ठोस सबूत के जानबूझकर फैलाई गई है।
इतना ही नहीं, इस वीडियो और पोस्ट को करीब 10 अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी शेयर कर वायरल किया, जिससे इसका दायरा और प्रभाव और बढ़ गया। विधायक ने इसे एक सुनियोजित दुष्प्रचार बताया है।
कानूनी कार्रवाई की मांग
विधायक पुरंदर मिश्रा ने थाने में दिए गए आवेदन में मांग की है कि—
संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ आईटी एक्ट और आपराधिक मानहानि की धाराओं में FIR दर्ज की जाए
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए
पूरे मामले की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस अभियान के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर राजनीतिक माहौल बिगाड़ने और जनता को गुमराह करने की कोशिश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया से बोले विधायक
मीडिया से बातचीत में विधायक मिश्रा ने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की छवि खराब करने के उद्देश्य से फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे विपक्षी मानसिकता और असामाजिक तत्वों की साजिश करार दिया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में ऐसे फर्जी और भ्रामक कंटेंट और अधिक फैल सकते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है।
वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो की सत्यता, स्रोत और प्रसार से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
