Share this
NV News:- रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती सेल ने पूर्वी रेलवे (ER) के कई मंडलों के लिए अप्रेंटिंस ट्रेंड के लिए भर्ती निकाली है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, 2972 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। ये भर्तियां पूर्वी रेल के अलग-अलग मंडलों के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस 11 अप्रैल से शुरू होगी। कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
किन डिवीजनों के लिए होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां हावड़ा, लिलुआ, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापारा और जमालपुर के लिए हैं। ये भर्तियां फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन और टर्नर समेत कई पदों के लिए हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का एक क्राइटेरिया तय किया गया है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से कम और 24 साल के अधिक नहीं होनी चाहिए।