Ram Sutar Death: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Share this
नोएडा। गुजरात में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को डिजाइन करने वाले विश्वप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का बुधवार देर रात (17 दिसंबर 2025) निधन हो गया। वे 100 वर्ष के थे और उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। उनका निधन नोएडा स्थित उनके निजी आवास पर हुआ।
इस दुखद समाचार की पुष्टि उनके बेटे अनिल सुतार ने की। गुरुवार को जारी प्रेस नोट में उन्होंने कहा,
“हम अत्यंत दुख के साथ सूचित करते हैं कि मेरे पिता श्री राम वनजी सुतार का 17 दिसंबर की मध्यरात्रि को हमारे निवास पर शांतिपूर्वक निधन हो गया।”
साधारण परिवार से विश्व प्रसिद्ध कलाकार तक का सफर
19 फरवरी 1925 को महाराष्ट्र के धुले जिले के गोंदुर गांव में जन्मे राम सुतार को बचपन से ही मूर्तिकला में गहरी रुचि थी। उन्होंने मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट एंड र्किटेक्चर से शिक्षा प्राप्त की और स्वर्ण पदक हासिल किया।
ये मूर्तियां दिला गईं अमर पहचान
राम सुतार की कृतियों में कई ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित प्रतिमाएं शामिल हैं।
संसद परिसर में महात्मा गांधी की ध्यान मुद्रा वाली प्रतिमा
घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति
गुजरात में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है
इन कृतियों ने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई।
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सम्मान
राम सुतार को उनके अतुलनीय योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया—
1999 में पद्म श्री
2016 में पद्म भूषण
हाल ही में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, जो राज्य का सर्वोच्च सम्मान है
उनके निधन से कला, संस्कृति और मूर्तिकला जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
