चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: 6 राज्यों में SIR फॉर्म जमा करने की समय-सीमा 23 दिसंबर तक बढ़ी
Share this
रायपुर। विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तिथि को देश के 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बढ़ा दिया है। अब मतदाता 23 दिसंबर 2025 तक अपने नामांकन संबंधित दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
पहले इन राज्यों में SIR फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 11 दिसंबर तय थी। लेकिन आयोग ने इसे बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 कर दिया है। इससे प्रदेशों के मतदाताओं तथा संबंधित हितधारकों को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने और जमा करने के लिए 14 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।
चुनाव आयोग का यह फैसला छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत उन 6 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए राहत लेकर आया है, जहां नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और पुरानी प्रविष्टियों के संशोधन की प्रक्रिया जारी है।
इधर, तमिलनाडु और गुजरात में SIR फॉर्म जमा करने की तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित थी। आयोग ने इन दोनों राज्यों के लिए भी समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लेते हुए नई अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2025 तय की है।
आयोग का कहना है कि समय-सीमा बढ़ाने से उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा जो अपने दस्तावेज तैयार नहीं कर पाए थे या समय पर फॉर्म जमा नहीं कर सके थे।
