छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती पर बड़ा आरोप: PCC चीफ दीपक बैज ने लगाया घोटाले का दावा, जांच की मांग तेज
Share this
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि परिणाम जारी होने के बाद ऐसे कई तथ्य सामने आए हैं, जो भर्ती में भारी अनियमितताओं की ओर इशारा करते हैं।
दीपक बैज ने दावा किया कि एक ही क्रमांक के 33 अभ्यर्थियों के आवेदन सामने आए हैं, और चौंकाने वाली बात यह है कि सभी 33 उम्मीदवार चयनित हो गए। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही और संभावित गड़बड़ी बताते हुए तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि एक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में केवल 39 अंक मिले, फिर भी उसका चयन कर लिया गया। जबकि शारीरिक परीक्षा का अधिकतम स्कोर 100 है, और यदि मान भी लिया जाए कि उसे पूरे 100 अंक मिले, तब भी उसका कुल स्कोर 139 बनता है। इसके बावजूद 143 अंक लाने वाले अभ्यर्थी को चयन सूची में स्थान नहीं मिला, जो चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है।
PCC चीफ ने केवल पुलिस आरक्षक भर्ती ही नहीं, बल्कि फॉरेस्ट आरक्षक, आरआई भर्ती और अन्य परीक्षाओं में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं और प्रदेश सरकार को मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
