बीएसपी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एरियर: एनजेसीएस बैठक में प्रबंधन का साफ इनकार, यूनियनों में नाराज़गी

Share this

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही उम्मीदों पर आखिरकार प्रबंधन ने पानी फेर दिया है। दिल्ली में आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमिटी फॉर स्टील (NJCS) सब-कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में यह तय किया गया कि कर्मचारियों को 39 महीने के एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।

कर्मचारियों को भरोसा था कि इस बैठक से सकारात्मक निर्णय सामने आएगा, लेकिन 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली बैठक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। कर्मचारियों को एरियर मिलने की स्थिति में प्रति कर्मचारी करीब 2 लाख से 6 लाख रुपये तक का लाभ होना था।

बैठक में यूनियनों ने यह मुद्दा मजबूती से उठाया कि नए वेतन समझौते में प्रबंधन ने स्वयं बढ़े हुए वेतन का एरियर देने का आश्वासन दिया था। इसके लिए स्वीकृति भी दी गई थी और मिनिट्स तैयार किए गए थे। लेकिन बैठक के दौरान प्रबंधन ने अचानक एरियर देने से साफ इनकार कर दिया।

जब यूनियनों ने संबंधित मिनिट्स की प्रति मांगी, तो प्रबंधन ने इसे गोपनीय दस्तावेज बताते हुए प्रति देने से इनकार कर दिया और कहा कि यदि जरूरत हो तो चीफ लेबर कमिश्नर (CLC) से प्राप्त की जा सकती है।

यह बैठक तब संभव हो पाई, जब सभी यूनियनों ने CLC नई दिल्ली के समक्ष एरियर भुगतान के लिए आवेदन लगाया था। CLC के निर्देश पर ही प्रबंधन और यूनियन आमने-सामने आए, लेकिन इसके बावजूद बैठक बेनतीजा रही। प्रबंधन ने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया और स्पष्ट कर दिया कि 39 माह का एरियर नहीं दिया जाएगा।

 

बैठक में प्रबंधन की ओर से

ईडी (HR) पवन कुमार

ईडी (Finance) प्रवीण निगम

कॉर्पोरेट ऑफिस से ईडी (HR) राजीव पांडे

 

वहीं यूनियन की ओर से

इंटक – हरदीप सिंह

एटक – विद्यासागर गिरी

एचएमएस – राजेंद्र सिंह

सीटू – विश्वरूप बनर्जी

बीएमएस – डीके पांडे

शामिल हुए।

कर्मचारियों में इस निर्णय के बाद भारी निराशा है और यूनियनों ने आगे की रणनीति पर जल्द फैसला लेने के संकेत दिए हैं।

Share this