जगदलपुर में धान खरीदी को लेकर किसानों का उग्र विरोध: 800 क्विंटल सीमा बढ़ाने की मांग, तीन केंद्रों में लगा ताला
Share this
जगदलपुर। धान खरीदी सीजन के बीच जगदलपुर के कई केंद्रों पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। सहकारी समितियों की हालिया हड़ताल के बाद अब किसान स्वयं सरकारी नियमों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। तेलीमारेंगा, बड़ेमारेंगा सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, धीमी प्रक्रिया और सीमित खरीदी व्यवस्था को लेकर किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों की मुख्य नाराज़गी दैनिक 800 क्विंटल धान खरीदी सीमा को लेकर है। किसानों का कहना है कि इतनी कम सीमा के कारण लगातार देर-सबेर की स्थिति बन रही है, जिससे धान का रखरखाव, सुरक्षा और परिवहन भारी समस्या बन गया है। इसी के विरोध में किसानों ने खरीदी केंद्र में ताला जड़कर कार्रवाई ठप कर दी।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि नियमों में जल्द बदलाव नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
किसानों की मांग है कि—
धान खरीदी सीमा 800 क्विंटल से बढ़ाकर 2500 क्विंटल की जाए
ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन टोकन की भी व्यवस्था हो ताकि अशिक्षित या मोबाइल रहित किसानों को परेशानी न हो
अलग-अलग टोकन के कारण किसानों को हर दिन लंबी दूरी तक धान लेकर आने की मजबूरी खत्म की जाए
स्थिति गंभीर होती देख मौके पर एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे और किसानों से चर्चा की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद खरीदी कार्य दोबारा शुरू तो करवा दिया गया, लेकिन किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है।
किसानों का साफ कहना है कि जब तक सीमा नहीं बढ़ाई जाती, तब तक विरोध रुक
ने वाला नहीं है।
