चांपा पुलिस की बड़ी कामयाबी: सिवनी चोरी कांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, जल्द हो सकता है पूरा खुलासा

Share this

चांपा। चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 7 नवंबर 2025 की रात आनंद विहार कॉलोनी निवासी धनीराम देवांगन के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाकर अलमारी में रखे 35 हजार रुपए के सोने–चांदी के गहने और 10 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए थे।

 

घटना के बाद चांपा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर लगभग तीन संदिग्ध चोरों को हिरासत में लिया गया है।

 

पुलिस टीम आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि चोरी मामले का जल्द ही पूरा खुलासा किया जा सकता है।

 

स्थानीय लोगों का मानना है कि चांपा पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते चोरी के मामलों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कामयाबी है। इससे इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा भी बढ़ा है।

Share this

You may have missed