जांजगीर-चांपा में दर्दनाक हादसा: खेलते समय कुएं में गिरने से दो मासूम बहनों की मौत, गांव में मातम

Share this

जांजगीर-चांपा। जिले के कनाई गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 4 वर्षीय प्रिंसी सूर्यवंशी और 5 वर्षीय अस्मिता सूर्यवंशी घर के पास खेल रही थीं। इसी दौरान दोनों अनजाने में पास स्थित कुएं में गिर गईं, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

 

बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कनाई गांव में मातम छा गया है।

 

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this