तापमान में उतार–चढ़ाव जारी, खाड़ी की नमी और उत्तर की ठंडी हवा से बनेगा नया सिस्टम

Share this

जांजगीर। बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमीयुक्त हवाओं और उत्तर दिशा से बह रही ठंडी हवा के मेल से जिले के मौसम में अगले कुछ दिनों तक बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 1 दिसंबर तक दिन के समय धूप के बीच बादल छाए रहेंगे और सोमवार से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी।

शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो लगभग स्थिर रहा। विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में खाड़ी से अधिक नमी आने के कारण मौसम में हल्का बदलावा होगा। दिन में धूप रहेगी, लेकिन आसमान पर बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी।

इसी नमी की वजह से न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे सुबह–शाम की ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि दोपहर के समय उमस बढ़ने की संभावना है।

रविवार को वातावरण में नमी अधिक दर्ज की गई और हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा रही। मंगलवार से हवा की रफ्तार बढ़कर 10 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल उत्तर दिशा से ठंडी हवा का प्रभाव कम है, और खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त हवा के कारण अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान लगभग 14 डिग्री रहने का अनुमान है। इससे ठंड की तीव्रता पहले की तुलना में कम महसूस होगी।

Share this

You may have missed