रायपुर में इंडिया–SA ODI से पहले टिकट ठगी का मामला उजागर, स्टेडियम में घंटों इंतजार करती रही युवती

Share this

रायपुर। नवा रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मुकाबले से ठीक पहले टिकट को लेकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। अमलीडीह निवासी एक युवती को 20 लोअर टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर 6,000 रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए। ठग ने युवती को विश्वास में लेते हुए बाकी भुगतान और टिकट देने के लिए उसे नवा रायपुर स्टेडियम बुलाया, लेकिन युवती के पहुंचने के बाद आरोपी का मोबाइल फोन बंद हो गया। वह घंटों स्टेडियम के बाहर आरोपी का इंतजार करती रही, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा।

 

इस बीच सोशल मीडिया पर यह आरोप भी तेजी से फैल रहा है कि टिकट बेचने वाली कंपनी कुल टिकटों का 50% ही खुले तौर पर बेच रही है, जबकि बाकी 50% टिकटों को रोककर दो गुना कीमत पर बाजार में बेचा जा रहा है। मैच के करीब आते ही टिकटों की कालाबाजारी लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।

 

 

मैच की तैयारियां जोरों पर, पुलिस की बड़ी बैठक जारी

 

भारत–दक्षिण अफ्रीका ODI मैच के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक जारी है।

IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। SSP, ASP और DSP स्तर के सभी अधिकारी भी बैठक में शामिल हैं।

 

स्टेडियम BCCI को हैंडओवर होने के बाद यहां पहली बार बड़ा अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो रहा है। इसके कारण सुरक्षा प्रबंधन पूरी तरह BCCI के मानकों के तहत किया जाएगा।

 

2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती, रूट से लेकर होटल तक सुरक्षा कड़ी

 

पुलिस ने मैच के दौरान पूरे रूट—होटल, एयरपोर्ट, स्टेडियम और पार्किंग एरिया—को विशेष सुरक्षा घेरे में लेने का निर्णय लिया है।

करीब 2,000 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे, ताकि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

 

इंडियन और साउथ अफ्रीकन टीम आज रांची से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचेंगी। शाम 4:30 बजे माना एयरपोर्ट पर उनके उतरने की संभावना है। इसके बाद सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सुरक्षा जाल के बीच होटल ले जाए जाएंगे।

 

खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र कल से शुरू हो सकता है। वहीं 3 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

Share this

You may have missed