छत्तीसगढ़ में आज से लागू हुई नई बिजली बिल हाफ योजना, 200 यूनिट तक आधा बिल—42 लाख उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
Share this
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में आज से नई बिजली बिल हाफ योजना लागू हो गई है, जिससे प्रदेश की आम जनता को सीधी राहत मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल देना होगा।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान की थी। उल्लेखनीय है कि लगभग चार महीने पहले, 1 अगस्त 2025 को सरकार ने पुराने प्रावधानों में बड़ा संशोधन करते हुए 400 यूनिट की सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी थी, जिससे लाखों उपभोक्ताओं पर असर पड़ा था।
400 यूनिट उपभोक्ताओं को भी मिलेगा फायदा – सरकार की नई पहल
प्रदेश सरकार ने पीएम सौर योजना को बढ़ावा देने के लिए नया निर्णय लिया है।
जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 से 400 यूनिट तक है, उन्हें भी अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट पर हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा।
यह फायदा इसलिए दिया गया है ताकि इस अवधि में उपभोक्ता पीएम सौर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकें और घरों में सोलर पैनल लगवा सकें। सरकार के अनुसार, 45 लाख में से करीब 42 लाख उपभोक्ता इस निर्णय से लाभान्वित होंगे।
प्रदेशवासियों को जेब में सीधी राहत
विशेष सत्र के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विधानसभा परिसर की विदाई के मौके पर कोई महत्वपूर्ण सौगात दी जाए।
मुख्यमंत्री साय की घोषणा को लेकर अब भी विपक्ष हमलावर है।
कांग्रेस का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना का लाभ दे रही थी और सरकार को पुरानी व्यवस्था बहाल करनी चाहिए।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सीएम हाउस घेराव करने की घोषणा भी कर दी है।
क्या है हाफ बिजली बिल योजना?
1 मार्च 2019 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देना था।
योजना के अनुसार—
400 यूनिट या उससे कम बिजली उपयोग करने पर उपभोक्ता को केवल आधा बिल देना होता था।
यदि खपत 400 यूनिट से अधिक होती थी, तो पहले 400 यूनिट पर हाफ बिल और उसके बाद की यूनिट पर सामान्य दर से बिल लिया जाता था।
