भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 3 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर घायल
Share this
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सभी मजदूर कबीरधाम जिले से काम खत्म कर पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतकों की पहचान पंकज राजपूत, गोपाल सिंह और प्रशांत धारा के रूप में हुई है। तीनों पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के रहने वाले थे। वहीं अजय विश्वकर्मा और शुभाशीष चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ। सभी मजदूर केरल फ्लावर्स बेमेतरा में फूलों का काम करते थे और रोज की तरह काम खत्म करके रात में पिकअप से घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग भारी संख्या में जुट गए और उन्होंने सड़क पर आवागमन रोककर इलाके में स्पीड कंट्रोल एवं सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
