Private School में 4 साल के बच्चे को पेड़ में लटकाकर दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

Share this

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मासूम के साथ अमानवीय व्यवहार का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम नारायणपुर स्थित हंस वाहिनी विद्या मंदिर में नर्सरी कक्षा के 4 वर्षीय बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर दो शिक्षिकाओं ने टी-शर्ट के सहारे पेड़ में लटकाकर सजा दे दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

जानकारी के मुताबिक, नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे ने होमवर्क पूरा नहीं किया था। आरोप है कि बच्चे की शरारत और होमवर्क न करने पर स्कूल की दो महिला शिक्षिकाओं ने उसे टी-शर्ट के सहारे पेड़ में लटका दिया। वीडियो में मासूम को झूलते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ गया।

वीडियो सामने आने के तुरंत बाद बच्चे के परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बाद में स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता गया। इसी दौरान रामानुजनगर पुलिस और बीईओ डीएस लकरा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

इसी घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पहले भी बच्चों को अमानवीय तरीके से दंड दिए जाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। यहां तक कि कुछ बच्चों को कुएं में लटकाने की बात भी सामने आई है, हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है।

संचालक का विवादित बयान:-

घटना को लेकर स्कूल के संचालक सुभाष शिवहरे ने बेहद विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा—

“आजकल के बच्चे उच्छृंखल और हाईब्रिड हैं। इन्हें डराने के लिए ऐसा करना पड़ता है।”

संचालक के इस गैरजिम्मेदाराना और संवेदनहीन बयान के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बयान बच्चों की मनोवैज्ञानिक सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही दर्शाता है।

वर्तमान स्थिति:-

शिक्षा विभाग ने इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share this