फर्जी आबकारी पुलिस बनकर घर में घुसे, धमकाकर वसूले पैसे — चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Share this

सक्ती। थाना सक्ती पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए ग्राम परसदा खुर्द में आबकारी पुलिस बनकर घर में घुसने, झूठी रेड करने, धमकाने और अवैध वसूली करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और पुलिस की खाकी वर्दी बरामद की गई है। गिरोह का एक सदस्य अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

घर में घुसकर तलाशी और 30 हजार की मांग:-

प्रार्थी गनपत लाल लहरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 23 नवंबर की रात उसकी बहन अमरिका बाई के घर में पाँच व्यक्ति जबरन घुस आए। आरोपियों ने खुद को आबकारी पुलिस बताकर घर की तलाशी ली और शराब बेचने व पिलाने का आरोप लगाकर 30,000 रुपये की मांग की।

घटना के दौरान एक वर्दीधारी आरोपी मौके से भाग निकला, जबकि दूसरा वर्दीधारी व तीन अन्य को पड़ोसियों की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में पूरा गिरोह फर्जी आबकारी पुलिस साबित हुआ।

आरोपियों ने 3,000 रुपये जबरन वसूले और वसूली की गई रकम लेकर उनका साथी फरार हो गया।

चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार:-

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—

  • नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाऊ (23 वर्ष), निवासी ग्राम सोठी, थाना बम्हनीडीह
  • अजय गोस्वामी (23 वर्ष), निवासी ग्राम सोठी, थाना बम्हनीडीह
  • रामनारायण धीवर (34 वर्ष), निवासी अफरीद, थाना सारागांव
  • लोकेश राठौर उर्फ ओम (20 वर्ष), निवासी सारागांव

फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज:-

थाना सक्ती में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4), 331(4), 204, 205, 112, 351(2), 3(2) BNS के तहत केस दर्ज कर विवेचना जारी है।

पुलिस के अनुसार आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, जिनमें रात्रि में घुसपैठ, झूठी कार्रवाई का भय दिखाकर अवैध वसूली और प्रताड़ना शामिल है।

पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन और टीम की भूमिका:-

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में की गई।

टीम में उपेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमेन और आरक्षक राधेश्याम लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फरार आरोपी की तलाश जारी:-

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी और वसूली गई पूरी रकम की बरामदगी के लिए टीम लगातार काम कर रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

Share this

You may have missed