CG Drug Smuggling: बाइक से हो रही थी 440 नशीली गोलियों की सप्लाई, युवक गिरफ्तार…NV News

Share this

रायपुर/(CG Drug Smuggling): रायपुर पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार पर बड़ा प्रहार करते हुए एक युवक को 440 नशीली गोलियों और धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत की गई, जिसके माध्यम से जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना 23 नवंबर की है, जब खमतराई थाना पुलिस को सूचना मिली कि, उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। कुछ ही देर में पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अविनाश सिंह (27 वर्ष), निवासी जागृति नगर, उरकुरा के रूप में हुई।

पुलिस ने जब युवक की Yamaha R-15 बाइक की डिक्की की तलाशी ली, तो अंदर से नशीली दवाओं से भरी 44 पट्टियाँ बरामद हुईं। इनमें कुल 440 नशीली गोलियाँ थीं। इसके साथ ही एक धारदार चाकू भी मिला। पुलिस के अनुसार जब्त गोलियों की कुल बाजार कीमत लगभग 3,212 रुपये आंकी गई है। हालांकि पुलिस का मानना है कि, इन दवाओं का उपयोग ज्यादातर नशे के लिए होता है, जिसकी वजह से इनकी अवैध मांग लगातार बढ़ रही है।

‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत पुलिस टीम लगातार निगरानी, सूचना संग्रह और संभावित तस्करों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। अभियान शुरू होने के बाद से कई छोटे-बड़े मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है, और पुलिस इसे जिले में नशे के नेटवर्क को तोड़ने का महत्वूपर्ण कदम मानती है।

खमतराई थाना पुलिस ने अविनाश सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक एक्ट) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, वह किन लोगों को सप्लाई करता था और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं। पुलिस ने बताया कि, आने वाले दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Share this