CG Operation Cyber Shield: ओडिशा से दो ऑनलाइन ठग गिरफ्तार, 15 राज्यों में मामले… NV News
Share this
रायपुर/(CG Operation Cyber Shield): रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऑनलाइन ठगों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ फेसबुक विज्ञापन और शेयर ट्रेडिंग के झांसे देकर लोगों से ठगी करने के कई मामले दर्ज थे। जांच में पता चला कि, इनके खिलाफ देश के 15 राज्यों में कुल 38 एफआईआर (FIR) दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि, यह कार्रवाई “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत की गई। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना रायपुर ने तकनीकी सबूतों का विश्लेषण कर आरोपियों का पता लगाया और ओडिशा में दबिश दी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय हो (37) और चिन्मय राउत (30) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अजय सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो वाहन की फर्जी बिक्री के विज्ञापन डालकर लोगों को फंसाता था। वह खुद को सेना का जवान बताकर वाहन कम दाम में बेचने का झांसा देता था। इसी तरीके से उसने रायपुर के भोलेश्वर शोरी से 9.5 लाख रुपये ठग लिए थे।
दूसरे आरोपी चिन्मय राउत निवेश पर उच्च मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। वह “Ask Investment Manager Limited” नाम की कंपनी दिखाकर शेयर मार्केट में बड़ा रिटर्न दिलाने का दावा करता था। इसी झांसे में रायपुर निवासी विरल पटेल से उसने करीब 40 लाख रुपये ठग लिए और रकम वापस नहीं की।
दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा असम, केरल, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को रायपुर लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अब इनके नेटवर्क, गैंग में शामिल अन्य लोगों और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि, इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश जाएगा और लोगों को झांसे में फंसने से बचाया जा सकेगा।
