सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर सेल ने 70 गुम मोबाइल किए बरामद, 10.50 लाख रुपए की संपत्ति लौटाई
Share this
सक्ती। जिले में आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल फोन को खोज निकालने के लिए साइबर नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सायबर सेल सक्ती ने कुल 70 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
विदित हो कि जिले के विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों में लोगों द्वारा मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। सभी सूचनाओं को एकत्र कर साइबर सेल सक्ती की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और ट्रैकिंग के आधार पर खोजबीन की, जिसमें इन 70 मोबाइलों को सफलतापूर्वक ढूंढ लिया गया।
साइबर पुलिस के अनुसार फरवरी 2023 से अब तक कुल 405 गुम मोबाइलों की खोज में सफलता मिली है, जिनमें से 335 मोबाइल पहले ही उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि गुरुवार को बाकी 70 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए।
