रायपुर में आज शाम पानी सप्लाई ठप: 150 MLD लाइन में बड़ा लीकेज, इन इलाकों में 8 घंटे का शटडाउन

Share this

रायपुर। राजधानी के कई रिहायशी इलाकों में आज शाम पानी सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम की 150 MLD मुख्य पानी सप्लाई लाइन में बड़ा लीकेज होने के कारण भाठागांव मुख्य मार्ग पर राइजिंग पाइप लाइन फट गई है। स्थिति को नियंत्रित करने और पाइप लाइन की मरम्मत के लिए लगभग 8 घंटे का शटडाउन लिया गया है। इस दौरान प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।

नगर निगम जलकार्य विभाग के मुताबिक, मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर जारी रखा गया है, ताकि शाम तक पाइप लाइन को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की जा सके। निगम ने नागरिकों से पानी का वैकल्पिक प्रबंध करने की अपील की है।

इन इलाकों में रहेगी पानी सप्लाई बंद:-

शहर के जिन क्षेत्रों में शाम तक पानी नहीं आएगा, उनमें शामिल हैं—

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, दैवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग टंकी क्षेत्र।

निगम अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य तय समय पर पूरा होने के बाद ही पानी सप्लाई को सामान्य किया जाएगा। साथ ही लोगों से अनावश्यक पानी उपयोग से बचने और टैंकों में उपलब्ध जल का संयमित उपयोग करने की अपील की गई है।

Share this

You may have missed