पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका दौरा, ग्लोबल साउथ के मुद्दों को देंगे मजबूती

Share this

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 से 23 नवंबर तक जोहानसबर्ग दौरे पर रहेंगे। इस दौरान भारत ग्लोबल साउथ से जुड़े प्रमुख मुद्दों को मजबूती से उठाएगा। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत की सभी प्राथमिकताओं पर सम्मेलन में पूरा ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर दलेला ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ग्लोबल साउथ और विकासशील देशों की चिंताओं को जी-20 के मंच पर दृढ़ता से रखा जाएगा। हालांकि लीडर्स डिक्लेरेशन में क्या शामिल होगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि अभी उस पर कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन भारत के मुद्दों को पूरा महत्व मिलेगा।

ग्लोबल साउथ पर लगातार चौथा समिट केंद्रित

दलेला ने बताया कि यह लगातार चौथा वर्ष है जब जी-20 सम्मेलन ग्लोबल साउथ के किसी देश में आयोजित हो रहा है। पहली बार यह सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप में हो रहा है, जिससे अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों के मुद्दों पर वैश्विक ध्यान बढ़ेगा।

2023 में नई दिल्ली में हुए जी-20 सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता प्रदान की गई थी। इसी क्रम में इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका समूह की अध्यक्षता कर रहा है और 20वां जी-20 शिखर सम्मेलन जोहानसबर्ग में आयोजित होगा।

पीएम मोदी की चौथी आधिकारिक दक्षिण अफ्रीका यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा होगी। इससे पहले वह 2016 में द्विपक्षीय दौरे पर और 2018 व 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं। इस बार भी कई द्विपक्षीय बैठकों की योजना बनाई गई है, जिनके कार्यक्रम अंतिम चरण में हैं।

सम्मेलन की थीम: सॉलिडेरिटी, इक्वलिटी, सस्टेनेबिलिटी

दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ष के सम्मेलन की थीम “Solidarity, Equality, Sustainability” रखी है। इस थीम के तहत विकासशील देशों की जरूरतों को वैश्विक एजेंडे में प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है।

भारत ने अपनी 2023 की अध्यक्षता के दौरान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य सुरक्षा और ऋण स्थिरता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था। दलेला ने बताया कि इन विषयों को वर्षभर की बैठकों में विशेष महत्व मिला है और उम्मीद है कि शिखर घोषणा पत्र में भी इन्हें शामिल किया जाएगा।

Share this

You may have missed