छत्तीसगढ़ में ACB–EOW की बड़ी कार्रवाई: पटवारी से RI परीक्षा धांधली पर कई जिलों में एक साथ छापेमारी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीमों ने आज प्रदेश भर में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों एजेंसियों ने सुबह-सुबह कई जिलों में एक साथ दबिश दी, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

जिन जिलों में रेड की पुष्टि हुई है उनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद जिले शामिल हैं। टीमों ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।

परीक्षा धांधली की शिकायत पर चली कार्रवाई:-

सूत्रों के अनुसार, यह रेड उन पटवारियों से RI (राजस्व निरीक्षक) बने अधिकारियों के घरों में की गई है, जिन पर 2024 में आयोजित प्रमोशन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे थे।

साल 2024 में पटवारी से आरआई के 90 पदों पर भर्ती/प्रमोशन परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और धांधली की शिकायतें सामने आई थीं। शिकायतें सरकार तक पहुंचने के बाद मामला ACB–EOW को सौंपा गया था।

इसी अनियमितता के तारों को खंगालने के लिए आज प्रदेश भर में एक साथ छापेमारी की गई है।

छापों से संबंधित दस्तावेज़, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत जब्त किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।

छापेमारी से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप:-

एक साथ कई जिलों में रेड पड़ने से अधिकारी-कर्मचारी वर्ग में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि जांच के बाद और बड़े खुलासे हो सकते हैं और कुछ अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी संभव है।

ACB–EOW की टीमें अभी भी कई ठिकानों में जांच कर रही हैं।

Share this

You may have missed