CG Crime: कृष्णा हाइट्स डकैती में बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड पूजा सचदेव गिरफ्तार..NV News
Share this
रायपुर/(CG Crime): रायपुर के कमल विहार स्थित कृष्णा हाइट्स में 14 नवंबर की रात हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने फिल्मी अंदाज़ में पीड़ितों को पुलिसकर्मी बनकर रोका, बंधक बनाया और लूटपाट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने तेज़ी से काम करते हुए दो महिलाओं, दो युवकों और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
इस वारदात की मास्टरमाइंड पूजा सचदेव पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में कुख्यात रही है। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, आबकारी और नारकोटिक्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों समेत दर्जनभर मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुकी है।
घटना वाली रात पीड़िता रोशिता तिर्की अपने भाई के फ्लैट से लौट रही थी। इसी दौरान बिल्डिंग के बाहर पूजा सचदेव अपने साथियों- आसीमा राव, निखिल सचदेव, अंकित सोनी और एक नाबालिग के साथ मौजूद थी। इन लोगों ने खुद को पुलिस बताते हुए रोशिता और उसके भाई-बहन को रोक लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए सभी को कमरे में ले जाया गया, जहां आरोपियों ने चाकू दिखाकर पीड़ितों को रस्सी से बांध दिया।
फिर ATM कार्ड का PIN नंबर हासिल कर कैश निकाला गया। इसके बाद गैस सिलेंडर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन लूटकर आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलने पर ACCU और मुजगहन थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और अलग-अलग स्थानों से सभी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ में पांचों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से करीब 2.20 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें दोपहिया वाहन, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, छह मोबाइल फोन, बर्तन, 15 हजार रुपये नकद, ATM कार्ड और वारदात में उपयोग की गई बाइक शामिल है। पुलिस ने बताया कि,कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी खोज जारी है।
इस मामले में थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 251/25 के तहत धारा 310(2) और 74 BNS के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की पूरी गैंग सक्रिय थी और इनके अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है।
यह घटना न सिर्फ शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि, अपराधी पुलिस का भेष धारण कर लोगों को आसानी से जाल में फंसा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
