रायपुर में सोना चमकाने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी! चार सोने की चुड़ियां लेकर फरार हुआ आरोपी
Share this
रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने सोना चमकाने का झांसा देकर महिला के गहने उड़ा लिए। घटना आरंग थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने महिला से सोने की चार चुड़ियां चमकाने का दावा किया और उसे केमिकल व हल्दी का प्रयोग दिखाकर भरोसा दिलाया, लेकिन मौका पाते ही गहने लेकर फरार हो गया। ठगी की कुल राशि लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
घटना 17 नवंबर की दोपहर की है। पीड़िता स्नेहलता दुबे आंगन में बैठी थीं, तभी आरोपी वहां पहुंचा और नए केमिकल से सोना चमकाने की बात कही। आरोपी ने महिला से कुकर मंगवाया, उसमें पानी, हल्दी और केमिकल मिलाकर उनकी चार सोने की चुड़ियां डालने को कहा। महिला जैसे ही कुकर का ढक्कन लेने अंदर गई, आरोपी मौके का फायदा उठाकर चुड़ियां लेकर भाग निकला।
महिला ने वापस आकर कुकर का ढक्कन बंद कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद खोलने पर अंदर से चुड़ियां गायब मिलीं। तब तक आरोपी भी वहां से फरार हो चुका था। घटना की जानकारी पर परिजन तत्काल पुलिस के पास पहुंचे। आरंग थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है।
