Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिला का एक मामला सामने आया है, जहां पर होली मनाने मायके आई नवविवाहित का शव 21 मार्च को पड़ोसी के मकान में फंदे लटकते हुआ मिला था. जिसकी जानकारी शिवरीनारायण ने मारो चौकी में दी. उन्होंने बताया कि 20 मार्च की रात मृतिका अपनी छोटी बहन के साथ अपने कमरे में सोई थी. लेकिन जब सुबह हुआ तो मृतका रितिका अपने बिस्तर पर नहीं थी.
कैसे हुआ खुलासा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका शव पड़ोसी पुरुषोत्तम यादव के घर में कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला था. उसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. शव एक चुनरी से फंदे पर बंधा हुआ था. इस मामले में बेमेतरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस को जांच में पता चला कि जिस पड़ोसी के घर में मृतिका का शव फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला था. उस घर के रहने वाले पुरुषोत्तम यादव से मृतिका का पुराना प्रेम संबंध था.
इस पर पुलिस ने पुरुषोत्तम यादव को हिरासत में लेकर इस घटना के बारे में पूछताछ की. तो उस पुरुषोत्तम ने पहले तो खतना के बारे में कुछ भी नहीं जानने की बात कही. लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की फांसी में लटका कर हत्या करने की बात कबूल की. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया.
क्या है पूरा मामला
आरोपी प्रेमी पुरुषोत्तम यादव ने पूछताछ ने पुलिस को बताया कि तीन सालों से मृतिका के साथ उसका प्रेम संबंध था. लेकिन उसकी शादी कहीं और हो गई. मृतिका शादीशुदा होने के बाद भी आरोपी पुरुषोत्तम यादव के साथ रहने की जिद करती थी. लेकिन आरोपी प्रेमी पुरुषोत्तम यादव उसके साथ नहीं रहना चाहता था. लेकिन बार-बार प्रेमिका उसके साथ रहने की जिद करती थी. इन सब चीजों से तंग आकर आरोपी प्रेमी ने घटना 20 मार्च की रात को मृतिका प्रेमिका को अपने घर बुलाया और प्रेमी के कहे अनुसार शादीशुदा प्रेमिका उसके घर चले गई थी. लेकिन आरोपी के रिश्तेदारी में एक्सीडेंट हो जाने पर वह अपने पिता के साथ भाटापारा चला गया था. रात करीब 12 बजे घर लौटा तो मृतिका आरोपी के कमरे में आ चुकी थी. देर से आने के कारण और साथ भगाने की बातों को लेकर विवाद हो गया.
क्या बोला आरोपी
इसके बाद आरोपी ने कहा कि यदि हम साथ नहीं रह सकते तो साथ मर सकते हैं. हम दोनों साथ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं. इस पर मृतिका आरोपी के बातों में आ गई. आरोपी अपने कमरे में साड़ी व चुनरी ला कर कमरे के पटिया से अलग-अलग फंदा बनाया. फिर शादीशुदा प्रेमिका को पहले फांसी लगाने की बात कही. प्रेमिका ने साड़ी पर फंदा जैसे ही गले में डाला वैसे ही आरोपी ने उसे पीछे से धकेल दिया. मृतिका चिल्लाने लगी तो आरोपी के पास रखे कपड़े का टुकड़ा उड़के मुंह में ठूंस दिया था. वह उसके पैरों को पकड़कर खींचने लगा. जिससे मौके पर प्रेमिका की मौत हो गई.