CG Fire Brigade:भीषण आग से अफर-तफरी, समय रहते बची कई जान…NV News
Share this
बिलासपुर/(CG Fire Brigade): बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित टिकरापारा की मूर्ति गली में सोमवार रात एक घर में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग लगने के समय घर की पहली मंजिल पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। आग देखते ही वे घबराकर सुरक्षित स्थान की तलाश में बालकनी की ओर भागे और वहीं खड़े होकर मदद के इंतजार में जान बचाने की कोशिश करने लगे। नीचे मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह मकान सौरभ प्रताप सिंह और उनके परिवार का है, जहां उनके दो भाई भी साथ रहते हैं। शाम को पुरुष सदस्य बाहर थे और घर में सिर्फ महिलाएं व बच्चे थे। रात करीब आठ बजे पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा अचानक आग की लपटों से घिर गया। आग तेजी से भीतर की ओर बढ़ने लगी, जिससे कमरे में रखा सामान थोड़ी ही देर में जलने लगा। स्थिति बिगड़ती देख परिवार की महिलाओं ने बच्चों को लेकर तुरंत बालकनी की ओर दौड़ लगाई और वहीं शरण ली।
आसपास के लोगों ने धुआं और आग की लपटें देखकर तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कमरे में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था।
घटना के बाद प्राथमिक चर्चा में परिवार ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। वहीं कुछ सदस्यों ने संभावना जताई कि पूजा में जलाए गए दीये से भी आग लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड और पुलिस का कहना है कि,वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल इस घटना को लेकर थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
घनी आबादी वाले इस इलाके में मकान एक-दूसरे से सटे हुए हैं, जिसके कारण आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया। स्थानीय लोगों ने आग फैलने से रोकने के लिए तेजी से आसपास के कमरों से सामान बाहर निकालने की कोशिश की। यदि आग कुछ और मिनट फैलती, तो नुकसान कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था। समय पर पहुंची दमकल टीम और मोहल्ले वालों की सतर्कता के कारण एक गंभीर हादसा टल गया।
