सुकमा-आंध्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर, शहीदी स्मारक भी ध्वस्त
Share this
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे अल्लुरी सीताराम राजू ज़िले के घने जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में कम से कम 6 नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर स्तर के सदस्य शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उनकी आधिकारिक पहचान अभी की जानी बाकी है। सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं, क्योंकि आशंका है कि कुछ नक्सली अभी भी जंगलों में छिपे हो सकते हैं।
नारायणपुर में नक्सली शहीदी स्मारक ध्वस्त:-
इसी बीच, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक शहीदी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। यह स्मारक डोडीमरका गांव में स्थित था।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में जन सुरक्षा कैंप स्थापित कर दिया है और नक्सल विरोधी अभियान को और अधिक तेज कर दिया है। जवान लगातार नियमित गश्त कर रहे हैं तथा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षा बलों का बढ़ा दबदबा:-
हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और बस्तर के कई इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन और एंटी-नक्सल अभियान चलाकर नक्सलियों की गतिविधियों पर प्रभावी चोट की है। मंगलवार की कार्रवाई को इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
