बिजली दरों में कटौती पर PCC चीफ दीपक बैज: 30 नवंबर तक दरें कम करो, वरना CM हाउस घेराव
Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार को बिजली दरों में कटौती को लेकर कड़ा अल्टीमेटम दिया है। बैज ने कहा कि यदि 30 नवंबर तक बिजली दरें कम नहीं की गईं, तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हाउस का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दीपक बैज ने बिजली बिल बढ़ोतरी को पूरी तरह अनुचित बताते हुए कहा, “बिजली उत्पादन करने वाला राज्य होने के बावजूद बिजली महंगी क्यों है? कोयले पर सेस खत्म हो चुका है, फिर भी आम जनता महंगे बिजली बिलों से परेशान है। स्मार्ट मीटर से भी उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ी हैं। सरकार तुरंत बिजली बिल हाफ योजना लागू करे।”
धान खरीदी पर सरकार को घेरा:-
PCC चीफ दीपक बैज ने धान खरीदी प्रक्रिया में देरी पर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य के 2700 धान खरीदी केंद्रों में से 2500 से अधिक केंद्रों में अभी तक खरीदी शुरू ही नहीं हुई है।
बैज ने आरोप लगाया कि सरकार के पास तैयारी की कमी है और ऑपरेटर-कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार समाधान निकालने के बजाय उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, “सरकार नहीं चाहती कि किसानों का धान खरीदा जाए, क्योंकि उनके पास भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं। सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने की बजाय FIR और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। सरकार तानाशाही रवैया छोड़कर बीच का रास्ता निकाले ताकि धान खरीदी सुचारू रूप से हो सके।”
