Mungeli:लालाकापा में धान खरीदी व्यवस्था अस्त-व्यस्त, कागज़ों में शुरू – ज़मीन पर तैयारियाँ नदारद
oplus_2
Share this
NV News Mungeli:लालाकापा क्षेत्र के किसानों में इस बार धान खरीदी को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसानों का कहना है कि कागज़ों में भले ही धान खरीदी प्रारंभ दिखा दी गई हो, लेकिन हकीकत में अभी तक किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। न तो खरीदी केंद्र में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं और न ही किसानों के बैठने-रहने की कोई सुविधा। इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
बुनियादी सुविधाएं अस्त-व्यस्त
ग्राम लालाकापा के कई किसानों ने बताया कि विभागीय रिकॉर्ड में धान खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन धान रखने के लिए कोई डैनेज की व्यवस्था अभी तक की गई है किसानों का टोकन भी नहीं कट रहा है धान खरीदी केंद्र में पानी, छाया, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ भी नहीं हैं। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी तैयारियों में भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा सीधे किसान वर्ग को भुगतना पड़ता है।

किसानों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब तक व्यवस्था पूरी नहीं होती, तब तक खरीदी कैसे शुरू मानी जा सकती है? यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा? जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति और उदासीनता से किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाए और खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
फिलहाल, लालाकापा में धान खरीदी की वास्तविक स्थिति और सरकारी दावों के बीच गहरी खाई साफ दिखाई दे रही है। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द कदम उठाकर इस अव्यवस्था को दूर करेगा।
