खौफनाक वारदात: हिस्ट्रीशीटर महिला गैंग ने दो बहनों और भाई को बंधक बनाकर की पिटाई
Share this
रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पढ़ाई के लिए किराए पर रहने आए दो बहनों और एक बीमार भाई को हिस्ट्रीशीटर महिला पूजा सचदेव, उसके भाई निखिल सचदेव और उनके साथियों ने रातभर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की, छेड़छाड़ की और डेढ़ लाख रुपये से अधिक की लूट कर फरार हो गए। वारदात 14 नवंबर की देर रात कृष्णा हाइट्स ब्लॉक-1 के एक फ्लैट में हुई।
सुबह पीड़ित छात्रों ने दहशत में रात गुज़ारने के बाद मुजगहन थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराई।
यह है पूरा मामला:-
पीड़ित रोशिता तिर्की अपनी छोटी बहन रिया तिर्की के साथ रात करीब 12 बजे अपने बीमार भाई अटल कुमार भगत को खाना देने पहुंचे थे। वापस लौटते समय लिफ्ट के पास खड़ी एक महिला और तीन युवक, जो नशे में धुत बताए गए, ने उन्हें रोककर पूछताछ के नाम पर रोका।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर आरोपियों ने दोनों बहनों को जबरदस्ती वापस फ्लैट में धकेल दिया।
कमरे में घुसते ही गैंग ने बिना कुछ समझने का मौका दिए हाथ-मुक्का और बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। विरोध पर युवकों ने चाकू अटल भगत की गर्दन पर टिकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप:-
FIR में दर्ज है कि आरोपी पूजा सचदेव और निखिल सचदेव ने सिर्फ पिटाई ही नहीं की, बल्कि रोशिता तिर्की से छेड़छाड़ भी की। इसी दौरान गैंग के अन्य साथी भी कमरे में आ गए और सभी छात्रों को रस्सी से बांधकर रातभर कमरे में बंद कर दिया।
आरोपियों ने पीड़ितों से दो लाख रुपये की मांग की। पैसे न मिलने पर उन्होंने मोबाइल फोन, लैपटॉप, ATM कार्ड, एक्टिवा स्कूटर और कमरे में मौजूद कीमती सामान लूट लिया।
पूरी रात बंधक बनाकर रखा:-
FIR के मुताबिक गैंग ने रिया तिर्की के पर्स से 7,000 रुपये निकाले और नवनीत कुजूर को धमकाकर ATM से 9,000 रुपये निकलवाए।
अनुराग तिर्की का आईफोन, रितिक लकड़ा का लैपटॉप, एक्टिवा स्कूटर और गैस सिलेंडर तक उठा ले गए।
कुल लूट 1.5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज:-
घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने रात में ही अपने परिचित अभिषेक खल्खो और अजय कुजूर को सूचना दी।
सुबह मुजगहन थाना पहुंचकर उन्होंने पूरी घटना बताई।
पुलिस ने आरोपी पूजा सचदेव, निखिल सचदेव और चार अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, लूट, धमकी, बंधक बनाना और घर में घुसपैठ सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की तलाश जारी है।
