अभिरक्षा से रेप आरोपी फरार: लापरवाही पर तीन आरक्षक निलंबित, एसपी ने की सख्त कार्रवाई
Share this
जांजगीर। अकलतरा थाना क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा से गंभीर अपराध के आरोपी के फरार होने के मामले ने पुलिस विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। घटना के बाद एसपी विजय पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र में अटैच किया है।
मामला थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 564/2023 से जुड़ा है, जिसमें आरोपी पर धारा 376, 511, 323, 506, 354 (क), 354 (ख) भादवि सहित गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी महावीर कंवर पिता बलराम कंवर, उम्र 40 वर्ष, निवासी कटनई, न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में था।
पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को आरोपी महावीर कंवर और दो अन्य वारंटियों को थाना अकलतरा के शासकीय वाहन से न्यायालय पेश करने के लिए रवाना किया गया था। उनकी अभिरक्षा की जिम्मेदारी आरक्षक क्रमांक 309 राजेंद्र कहरा, आरक्षक क्रमांक 425 उमेश यादव और आरक्षक क्रमांक 973 कमल बहादुर क्षत्रिय पर थी।
पेशी के दौरान पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर स्थायी वारंटी महावीर कंवर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विजय पांडे ने तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और सभी को रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है।
पुलिस विभाग इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे रहा है।
