CG Rengakhar Reservoir Project: इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ा अपडेट, डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों को हरी झंडी दी…NV News

Share this

कबीरधाम/(CG Rengakhar Reservoir Project): जिले में विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रदेश के डिप्टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने करीब पाँच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इनमें रेंगाखार जलाशय परियोजना के शीर्ष एवं सीसी नहर लाइनिंग कार्य के साथ 100 सीटर आधुनिक बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है। इन दोनों कार्यों के शुरू होने से क्षेत्र में शिक्षा और सिंचाई व्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि,सरकार का लक्ष्य केवल भवन खड़े करना नहीं बल्कि ऐसे स्थायी विकास कार्य करना है, जिनका सीधा लाभ वनांचल और जनजातीय क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कृषि आधारित आजीविका को मजबूत करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है। इसी उद्देश्य के साथ कबीरधाम जैसे दूरस्थ जिले में दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा में निरंतरता आएगी और किसानों के खेतों तक बेहतर सिंचाई सुविधाएं पहुंचेंगी।

लगभग दो करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाला 100 सीटर छात्रावास आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। छात्रावास में 20 कमरे, तीन बड़े हॉल, डाइनिंग एरिया, किचन, स्टोर रूम, मेडिकल रूम और वार्डन रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि,दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को सुरक्षित, अनुशासित और शिक्षाप्रद वातावरण देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए।

वहीं दूसरी ओर रेंगाखार जलाशय परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण साबित होगी। 2 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना लगभग 264 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थायी सिंचाई उपलब्ध कराएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि, जब सिंचाई की सुविधा बढ़ती है, तब फसल उत्पादन में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होती है, जिससे किसानों की आय बढ़ती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि, रेंगाखार जैसे दूरस्थ वनांचल में इतनी बड़ी परियोजना की शुरुआत यह प्रमाण है कि, सरकार विकास को हर वर्ग और हर क्षेत्र तक समान रूप से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिप्टी सीएम शर्मा ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद भी किया और उनकी समस्याओं व अपेक्षाओं को सुना। उन्होंने कहा कि,सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, यही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। शिक्षा और सिंचाई के क्षेत्र में किए जा रहे ये काम आने वाले वर्षों में क्षेत्र के समग्र विकास की मजबूत नींव तैयार करेंगे।

वनांचल क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है। चाहे बात स्कूलों की हो, स्वास्थ्य सुविधाओं की या फिर सिंचाई और आधारभूत संरचना निर्माण की- हर क्षेत्र में तेज गति से काम किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, आने वाले समय में कबीरधाम जिले में कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा, जिससे युवाओं, किसानों और आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

कुल मिलाकर रविवार का दिन कबीरधाम के लिए विकास का नया अध्याय लेकर आया। छात्रावास निर्माण से जहां बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा, वहीं जलाशय परियोजना किसानों की खुशहाली का आधार बनेगी। दोनों परियोजनाएं मिलकर जिले के भविष्य को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं।

Share this