बिलासपुर में बड़ा हादसा: तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, दो सुरक्षित—दो की तलाश जारी; अवैध खुदाई पर उठा विवाद

Share this

बिलासपुर। महमंद ग्राम पंचायत के बेलभाठा तालाब में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नहाने पहुंचे चार बच्चे अचानक गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो किशोर अभी भी तालाब के अंदर लापता हैं। मौके पर तोरवा पुलिस, स्थानीय गोताखोर और SDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिव विहार इलाके के रहने वाले प्रियांशु सिंह, एम. उदयन, पी. साई राव और टी. पवन छुट्टी के दौरान नहाने के लिए तालाब पहुंचे थे। नहाते समय सभी चार बच्चे अचानक गहरे हिस्से में फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू करते हुए प्रियांशु और उदयन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी दो बच्चे अभी तक नहीं मिल सके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तालाब की गहराई पिछले पंचायत कार्यकाल में कुछ रसूखदारों द्वारा अवैध खुदाई कराने के चलते काफी बढ़ गई थी। बिना अनुमति और अनियमित तरीके से की गई इस खुदाई की वजह से तालाब का एक हिस्सा अत्यधिक खतरनाक हो चुका है। आज इसी गहरे गड्ढे में बच्चे फंस गए, जिससे हादसा और गंभीर हो गया।

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। मौजूदा सरपंच प्रतिनिधि विक्की निर्मलकर ने पूर्व जनप्रतिनिधियों अनिल कैवट और नागेंद्र राय पर तालाब की अवैध खुदाई कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले जनप्रतिनिधियों ने खुद ही इस अनियमित खनन की जिम्मेदारी लेने की बात स्वीकार की थी, लेकिन आज उसकी वजह से दो बच्चे लापता हैं।

तोरवा थाने के टीआई अभय बैस ने बताया कि दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और दो बच्चों की तलाश जारी है। SDRF टीम को सूचना दे दी गई थी, हालांकि स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद भी SDRF टीम मौके पर देर से पहुंची।

इस बीच प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। स्थानीय लोग दुआ कर रहे हैं कि दोनों बच्चे जल्द से जल्द सुरक्षित मिल जाएं।

 

Share this