खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की साइबर ठगी में तीन आरोपी गिरफ्तार
Share this
खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस और सायबर सेल ने मिलकर साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन म्युल खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन बैंक खातों को चिन्हित किया उनमें 8 करोड़ 65 लाख 16 हजार रुपये के संदिग्ध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पाए गए। यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर की गई।
जांच में सामने आया कि संदिग्ध राशि बैंक ऑफ महाराष्ट्र, खैरागढ़ शाखा के जिन खातों में आई, वे यज्ञदत्त यादव (उम्र 29), भोजराम वर्मा (उम्र 29) और नारद रजक (उम्र 28) के नाम पर पंजीकृत हैं। ये सभी अलग-अलग गांवों के निवासी हैं और इनके खातों का उपयोग साइबर ठगों द्वारा मनी म्युल के रूप में किया जा रहा था।
सूचना की पुष्टि के बाद थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 519/25 दर्ज किया गया, जिसमें भादवि की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66-D भी शामिल की गई है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अजनबी को अपना बैंक खाता या एटीएम उपयोग करने न दें, क्योंकि खाता धारक भी कानूनी रूप से अपराध का भागीदार माना जाता है।
