Dhamtari breaking: खरीदी केंद्र पर ताला, किसान बेहाल!चाबी समेत गायब हुआ चौकीदार…NV News 

Share this

Dhamtari breaking: धान खरीदी के पहले ही दिन धमतरी जिले में जिस तरह की अव्यवस्था सामने आई, उसने प्रशासनिक तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। जिले की कई सोसायटियों में अव्यवस्थित व्यवस्था की शिकायतें मिलीं, लेकिन ग्राम माकरदोना सोसायटी की तस्वीर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली रही। यहां किसान सुबह से अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन सोसायटी का मुख्य दरवाज़ा खुला ही नहीं। कारण जानकर लोग और हैरान रह गए,चौकीदार चाबी लेकर चला गया था, और सोसायटी के गेट पर ताला जस का तस लटका हुआ था।

किसानों के अनुसार, सुबह खरीदी शुरू होने का तय समय बीतने के बाद भी न तो कोई कर्मचारी पहुंचा और न ही ताला खुला। कई किसान धान से भरी गाड़ियां लेकर लाइन में खड़े रहे, लेकिन सोसायटी के बंद रहने से खरीदी प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकी। कुछ किसानों ने मजबूर होकर आसपास के लोगों के साथ मिलकर दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि,काफी देर बाद किसी तरह ताला तोड़ा गया और उसके बाद खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो पाई।

यह पूरा मामला रविवार दोपहर करीब 12 बजे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में किसानों की भीड़, बंद सोसायटी का गेट और ताला तोड़ते हुए लोग साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने खरीदी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। कई किसानों का कहना है कि,हर साल खरीदी के पहले दिन कुछ न कुछ व्यवधान होता है, लेकिन इस बार स्थिति बेहद लापरवाह रही।

सोसायटी प्रबंधन का कहना है कि, तकनीकी दिक्कतों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण देरी हुई, जबकि स्थानीय ग्रामीण इसे पूरी तरह लापरवाही मान रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि, खरीदी केंद्रों पर समय से कर्मचारी मौजूद रहें और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

इस घटना ने खरीदी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं और किसानों में नाराज़गी साफ दिखाई दे रही है। पहली ही तारीख को ऐसी अव्यवस्था ने आगामी दिनों में खरीदी व्यवस्था को लेकर आशंका और चिंता बढ़ा दी है।

Share this