जिले में धान खरीदी व्यवस्था में बड़ा बदलाव: सचिवों को मिली जिम्मेदारी, नए कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त

Share this

सक्ती, छत्तीसगढ़। जिले में सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के बाद प्रशासन ने धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। धान खरीदी को बिना रुकावट जारी रखने हेतु जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत सचिवों को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी है तथा सभी समितियों में नए कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की है।

नियुक्ति के बाद शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • धान खरीदी में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता हो
  • किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए
  • किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या परेशानी न होने दी जाए

धान खरीदी केंद्रों में बड़ा प्रशासनिक बदलाव:-

कलेक्टर अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में सभी प्राधिकृत अधिकारी, नए खरीदी प्रभारी और डेटा एंट्री ऑपरेटरों को दोबारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुआ।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि

  • प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाए
  • खाद्य विभाग, मार्कफेड और सहकारिता विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें
  • नए प्रभारियों को सभी विभाग आवश्यक सहयोग प्रदान करें

उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा

नए कंप्यूटर ऑपरेटरों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया:-

बैठक में सचिव संघ के जिला अध्यक्ष तामेश्वर प्रसाद चंद्रा और जिला सचिव भावनी प्रसाद भारद्वाज ने नए प्रभारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की सलाह दी।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई—

  • ऑनलाइन सोसायटी मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में डेटा एंट्री
  • टोकन वितरण की प्रक्रिया
  • बारदाना व्यवस्था
  • सोसायटी गेट पास जारी करना
  • खरीदी से जुड़े सभी तकनीकी नियम

इस प्रशिक्षण में जिला खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी तथा सभी सेवा सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी और नए डेटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Share this