महासमुंद में SIR कार्य में लापरवाही: 8 वालंटियर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, डीईओ ने जताई नाराजगी
Share this
महासमुंद। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी करते हुए नाराजगी व्यक्त की है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पिथौरा ने 8 वालंटियर कर्मियों—
मनोहर साहू प्रधान पाठक, विनोद कुमार मालिक, फूलसिंह बरिहा, निर्मल कुमार पटेल, किशोर पटेल, कुलेश्वर पंडा और राजकुमार तिर्की—को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इन कर्मचारियों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
तहसीलदार पिथौरा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) की घोषणा की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बसना (40) और खल्लारी (41) के मतदान केंद्रों में एन्युमरेशन फॉर्म वितरण, संग्रहण और BLO एप के माध्यम से डिजिटलीकरण का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया था।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि नियुक्त वालंटियर के रूप में इन कर्मचारियों की एसआईआर कार्य में अनुपस्थिति दर्ज की गई, जो कि निर्वाचन कार्य की गंभीरता को देखते हुए नियम विरुद्ध है।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारियों की स्वयं होगी।
