CG Illegal Liquor: आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ छापा, महुआ लाहन की बड़ी खेप जब्त…NV News 

Share this

कबीरधाम/(CG Illegal Liquor):छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। बीते दो दिनों में विभाग की टीमों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर कुल 300 किलो से अधिक महुआ लाहन और बड़ी मात्रा में कच्ची हाथभट्टी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन अवैध कारोबारियों पर विभाग की लगातार सख्ती जारी है।

पहली कार्रवाई शुक्रवार रात ग्राम सरोधा में की गई। आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू ने बताया कि,मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नाले के किनारे कुछ लोग हाथभट्टी लगाकर महुआ शराब तैयार कर रहे हैं। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, संदिग्ध लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं पर दो चढ़ी हुई हाथभट्टी, 28 बल्क लीटर तैयार महुआ शराब और 9 प्लास्टिक डिब्बों में भरा लगभग 140 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण भी मौके से मिले। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दूसरी बड़ी कार्रवाई पंडरिया वृत्त के दलपी क्षेत्र में हुई। प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी ने बताया कि,बूचीपारा मार्ग स्थित क्रेशर माइंस तालाब के पास अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना मिलने पर तुरंत दबिश दी गई। टीम को देखकर यहां भी आरोपी फरार हो गए। तलाशी के दौरान प्लास्टिक जरीकेन और डिब्बों में भरा 30 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब, करीब 160 किलो कच्चा महुआ लाहन और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई। मौके से पकड़ी गई शराब को नष्ट कर दिया गया तथा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दो दिनों में लगातार हुई इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि, जिले में अवैध शराब का कारोबार सक्रिय है, लेकिन आबकारी विभाग भी इसे रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। विभाग का कहना है कि, ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share this