जांजगीर में अवैध रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई: 22 ट्रैक्टर–2 लोडर जब्त, पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत उजागर
Share this
जांजगीर। जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार कई बंद पड़े रेत घाटों को पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से बिना अनुमति के खंगाला जा रहा था। शिकायतों के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की।
22 ट्रैक्टर और 2 लोडर जब्त:-
अभियान के दौरान बम्हनीडीह, पीथमपुर और बरबसपुर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन में शामिल कुल 22 ट्रैक्टर और दो लोडर मशीनें जब्त की गईं। कई स्थानों पर वह रेत घाट भी सक्रिय पाए गए, जिनका ठेका वर्षों पहले ही समाप्त हो चुका था। खासकर केराकछार रेत घाट, जिसका ठेका तीन साल पहले खत्म हो चुका है, वहां भी अवैध उत्खनन जारी था।
बम्हनीडीह—ट्रैक्टर व लोडर जब्त:-
बम्हनीडीह में खनिज विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर और एक लोडर पकड़ा, जिनके पास वैध रॉयल्टी स्लिप नहीं मिली। दस्तावेज़ प्रस्तुत न कर पाने पर दोनों वाहनों को थाने में खड़ा किया गया।
पीथमपुर—चार ट्रैक्टर पकड़े गए:-
पीथमपुर में रात के समय बड़े पैमाने पर रेत निकासी की शिकायतों के बाद छापामार कार्रवाई की गई। मौके से रेत से भरे चार ट्रैक्टर जब्त किए गए, जो आसपास के नालों से अवैध उत्खनन में लगे थे।
बरबसपुर—छह ट्रैक्टर जब्त:-
बरबसपुर में छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जांच में किसी भी चालक के पास लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं मिला। सभी वाहनों को थाने भेजा गया।
80 ट्रैक रेत नदी में वापस डाली गई:-
टीम ने बंद पड़े घाटों में छुपाकर रखे गए रेत के अवैध भंडारण को जेसीबी की मदद से दोबारा नदी में डलवाया।
जिला खनिज अधिकारी का बयान:-
जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने कहा—
“अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर हमारी सख्त निगरानी है। नियम तोड़ने वालों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। सभी जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन की अपील:-
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कहीं भी अवैध रेत उत्खनन या परिवहन होता दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने या खनिज विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।

