कोरबा डकैती में सौम्या चौरसिया कनेक्शन! किसान के घर करोड़ों की तलाश में पहुंचे डकैत—SP ने बनाई 4 टीमें

Share this

कोरबा। जिले के तराईडांड गांव में हुई सनसनीखेज डकैती में पूर्व सीएम की करीबी रही सौम्या चौरसिया का नाम सामने आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बालको थाना क्षेत्र में किसान शत्रुघन दास के घर मंगलवार रात 20 हथियारबंद नकाबपोश घुसे, जो किसान को लूटने नहीं बल्कि कथित तौर पर सौम्या चौरसिया के छिपाए करोड़ों रुपये खोजने पहुंचे थे।

डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर सीधे सवाल किया—“सौम्या चौरसिया के करोड़ों कहां छुपाए हैं?”

इस सवाल ने पूरे प्रदेश का ध्यान इस मामले की ओर खींच लिया है कि जहां डकैत पहुँच गए, वहां तक ईडी और ईओडब्ल्यू क्यों नहीं पहुंच सके?

घर में सब्बल से खुदाई, फिर कैश-ज्वेलरी लेकर फरार:-

परिवार को कमरे में बांधने और मुंह पर टेप चिपकाने के बाद डकैतों ने पूजा कमरे, बाथरूम और तीन जगहों पर जमीन खोदकर ‘गढ़ा धन’ तलाशा, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद वे अलमारी और पेटी तोड़कर डेढ़ लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर और राशन दुकान का सामान लेकर फरार हो गए।

क्यों जुड़ा किसान परिवार का नाम सौम्या चौरसिया से?

किसान के अनुसार उनकी सास सौम्या चौरसिया के घर काम करती थी। उनकी बेटी बबीता बचपन से ही सौम्या चौरसिया के साथ रहकर पढ़ती रही और नौकरी के दौरान भी उनके साथ रहती थी। इसी संबंध के कारण डकैतों को शक हुआ कि करोड़ों रुपये किसान के घर में छिपे हो सकते हैं।

SP ने गठित की 4 टीमें, लोकल इन्वॉल्वमेंट का शक:-

घटना के बाद SP सिद्धार्थ तिवारी ने 40 पुलिसकर्मियों की 4 टीमें बनाकर जांच तेज कर दी है। साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज, होटल-लॉज चेकिंग और आसपास पूछताछ के आधार पर पुलिस को स्थानीय मिलीभगत का शक है।

अभी पुलिस हर परिजन का बयान दर्ज कर रही है और सौम्या चौरसिया कनेक्शन की भी खास तौर पर जांच कर रही है।

Share this