बलौदाबाजार में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण पर लगी रोक हटाई गई — 4-लेन निर्माण कार्य में तेज़ी आने की उम्मीद
Share this
बलौदाबाजार। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 बी के भैसा से किमी 139.400 ग्राम कुम्हारी तक चार लेन (4-लेन) चौड़ीकरण परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
भू-अर्जन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, तहसील पलारी, बलौदाबाजार, लवन और कसडोल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में पहले लगाए गए भूमि खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध (रोक) को अब हटा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब उन खसरा नंबरों को छोड़कर — जो प्रभावित क्षेत्र (100 मीटर परिधि) में आते हैं — बाकी सभी भूमि की खरीद-बिक्री की अनुमति दे दी गई है। इससे किसानों और भू-स्वामियों को बड़ी राहत मिली है।
तहसीलवार ग्रामों की सूची इस प्रकार है —
तहसील पलारी के ग्राम: खरतोरा, संडी, कोदवा, गोडा, गिर्रा, कुसमी, घोटिया, कुकदा, पहन्दा, पलारी, रसौटा, बिनौरी, अमेरा, मुडपार।
तहसील बलौदाबाजार के ग्राम: सकरी, लिमाही, मगरचबा।
तहसील लवन के ग्राम: पनगांव, बिटकुली, लवनबंद, डोटोपार, लाहोद, गिंदोला, खम्हारडीह, मुण्डा, चिरपोटा, कोवि लवन, कोरदा, डोंगरा, परसपाली, डोंगरीडीह।
तहसील कसडोल के ग्राम: चांटीपाली, दर्रा, कसडोल, छरछेद, छांछी, पिसीद, चण्डीडीह, सेल, कटगी।
भू-अर्जन विभाग के मुताबिक, केवल प्रभावित खसरे और उनसे 100 मीटर की परिधि तक की भूमि पर रोक बनी रहेगी, जबकि शेष भूमि पर प्रतिबंध हटा लिया गया है। इससे हाईवे चौड़ीकरण कार्य में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
