यातायात नियम उल्लंघन पर सख्ती: हाथनेवरा चौक पर 50 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई
Share this
जांजगीर-चांपा | जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में आज यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों की जांच की और मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत सख्त कार्रवाई की।
इसी क्रम में चांपा क्षेत्र के हाथनेवरा चौक के पास सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक यातायात विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नियम तोड़ने वाले करीब 50 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की।
प्रमुख उल्लंघन जिन पर की गई कार्रवाई:-
1. बिना हेलमेट वाहन चलाना
2. ट्रिपल सवारी करना
3. मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन चलाना
4. मालवाहक वाहन में सवारी बैठाना
5. शराब पीकर वाहन चलाना (धारा 185)
जागरूकता के साथ सख्ती:-
ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के दौरान वाहन चालकों को समझाइश देते हुए कहा—
“सुरक्षा ही बचाव है, जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यात्रा के दौरान हेलमेट का अवश्य उपयोग करें।”
यातायात उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।
हाथनेवरा चौक पर हुई इस कार्रवाई में टीआई रामकुमार जैन, राजेंद्र राठौर, राजू शर्मा, पुरुषोत्तम राजपूत और छोटेलाल साहू की अहम भूमिका रही।
