धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा— “पापा जिंदा हैं, हालत में सुधार है।

Share this

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर सोमवार को फैली अफवाहों ने फैंस को चिंतित कर दिया। सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिनेता का निधन हो गया है। हालांकि, धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इन खबरों को पूरी तरह फर्जी और अफवाह बताया है।

ईशा देओल ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक बयान साझा करते हुए कहा—

> “मीडिया में मेरे पिता के निधन की अफवाह चल रही है। जबकि वो बिल्कुल जिंदा हैं और अस्पताल में हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। कृपया झूठी खबरें न फैलाएं।”

बता दें कि 88 वर्षीय धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार सुबह अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अगले 48 घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र उम्र से जुड़ी कुछ बीमारियों का सामना कर रहे हैं और उनके लिए एक विशेष डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई है।

धर्मेंद्र की तबीयत की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अस्पताल पहुंचे। सलमान खान, अमीषा पटेल और शाहरुख खान जैसे सितारों ने अभिनेता से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बॉलीवुड जगत और फैंस सोशल मीडिया पर लगातार धर्मेंद्र के स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

Share this