जांजगीर-चांपा में एम्बुलेंस हादसा: तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने मालवाहक वाहन को मारी टक्कर

Share this

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को एनएच 49 विवेकानंद मेन रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क किनारे खड़ी मालवाहक गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाज के लिए जा रही थी एम्बुलेंस

मिली जानकारी के अनुसार, मारकंडा निवासी पंचराम केवट और ठंडाराम अपनी 85 वर्षीय रिश्तेदार उमेदमति केवट को लेकर एम्बुलेंस से जांजगीर आ रहे थे। उमेदमति के हाथ में फ्रैक्चर और सीने में दर्द की शिकायत थी। उन्हें पहले चांपा के नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने फ्रैक्चर का इलाज करने के बाद सीने का एक्स-रे कराने के लिए जांजगीर रेफर किया था।

पहले साइन बोर्ड से टकराई, फिर मालवाहक वाहन से भिड़ी

एम्बुलेंस जैसे ही जांजगीर पहुंची, चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए पहले एक दुकान के साइन बोर्ड को टक्कर मारी। उसके बाद एम्बुलेंस ने सड़क किनारे खड़ी मालवाहक गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक वाहन लगभग 10 मीटर तक खिसक गया।

सभी घायलों का इलाज जारी

हादसे में एम्बुलेंस में सवार पंचराम, ठंडाराम और चालक घायल हो गए। वहीं, मालवाहक वाहन में बैठे दो अन्य व्यक्ति भी चोटिल हुए हैं। सभी को निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पंचराम और ठंडाराम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share this